Sports प्रेमी हैं तो जानिए विंटर ओलंपिक्स के बारे में सबकुछ
साउथ कोरिया के शहर प्योंगछांग में इन दिनों एक मजमा लगा हुआ है ,और येहै विंटर ओलंपिक्स का मजमा. समर ओलंपिक्स का तो खूब शोर होता है. मगर भारत में विंटर ओलंपिक के बारे में कोई बात नहीं होती और ज्यादा लोग इसके बारे में नहीं जानते. 9 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले इस खेल आयोजन के बारे में हम आपको बताएँगे सबकुछ.
यूं तो समर ओलंपिक्स और विंटर ओलंपिक्स दोनों को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी यानी IOC आयोजित करती है और दोनों दो साल के अंतर में होते हैं. दोनों में फर्क इतना है कि समर ओलंपिक्स गर्मियों में खेले जाने वाले गेम्स का इवेंट है. वहीं विंटर ओलंपिक्स बर्फीले माहौल में आयोजित किए जाते हैं. इसकी मेजबानी उन देशों को मिलती है जहां कड़ाके की ठंड और बर्फ पड़ती है. इसमें बर्फ से जुड़े इवेंट होते हैं. सबसे ज्यादा पॉपुलर इवेंट आइस स्केटिंग, फिगर स्केटिंग, आइस हॉकी, स्नोबोर्डिंग और स्कीइंग हैं. पिछला विंटर ओलंपिक्स रूस के सोची शहर में साल 2014 में हुआ था. जबकि अगला 2022 में चीन के बीजिंग में होगा. विंटर ओलंपिक में समर के मुकाबले कम इवेंट और फैन फॉलोइंग हैं.
विंटर ओलंपिक्स में भारत की नुमाइंदगी नहीं के बराबर है. बस एक नाम है जो हर बार सामने आता है, वो है शिवा केशवन का. 36 साल के केशवन 6 विंटर ओलंपिक गेम्स में भारत की तरफ से खेल चुके हैं. इनके इवेंट का नाम है ल्यूज. विंटर ओलंपिक्स में मेडल जीतने के मामले में अभी तक नॉर्वे, यूएसए और जर्मनी टॉप तीन पॉजिशन पर हैं वहीँ इंडिया को इन गेम्स में अभी तक एक भी मैडल नहीं मिला है.