Raazi के Trailer में आलिया भट्ट दिखीं शातिर जासूस के किरदार में, सादगी से कर रहीं हैरान
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की आगामी फिल्म Raazi का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस वीडियो में आलिया सहमत नाम की एक ऐसी कश्मीरी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो देखने में बड़ी सीधी-साधा लगती है, लेकिन असल में है शातिर. ट्रेलर में आलिया की शादी एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी से होती है. भारत से पाक आलिया बहू बनकर जाती है, लेकिन असल में उसका मकसद जासूसी करना है. वहां भारत की आंख और कान बनकर पाकिस्तान में प्रवेश करती है.
बता दे कि हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित 'राजी' कश्मीरी लड़की की एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. इसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है और यह 11 मई को रिलीज होगी.