जब आसमान से तेजी से गिरा एक आग का गोला और लोंगो में मचा हडकंप
वैसे आग लगने की घटना की खबरें तो आती ही रहती हैं लेकिन अगर कहा जाय कि आसमान से आग गिरी तो आप शायद यकीन नहीं कर पाएंगे। छत्तीसगढ़ के कोरबा में ऐसा ही एक वाकया हुआ है जिसमें खेल रहे बच्चों पर अचानक जलता हुआ गोला गिरा जिससे वे बुरी तरह से झुलस गए। गंभीर हालत में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इतना ही नहीं इस गोले की स्पीड इतनी तेज थी कि इसने रोड को तोड़ दिया और जहां गिरा वहां आसपास के हिस्से जल गए।
इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और वे तरह-तरह की बातें करने लगे। कुछ लोग कह रहे थे कि जमीन के नीचे से आग निकली है तो कुछ लोग उल्का पिंड गिरने की बात कह रहे थे लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि आग कहां से आई?