दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का पहला गाना बुधवार को रिलीज हो चुका है। जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर ने अपने फैंस के बीच जयपुर में इस गाने को रिलीज किया। यह गाना जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर पर ही फिल्माया गया है जिसे आवाज दी है श्रेया घोषाल और अजय गोगवले की जोड़ी ने। इस गाने के बाले लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने।यह फिल्म एक शानदार प्रेम कहानी है जोकि मराठी फिल्म सैराट पर आधारित है। इस फिल्म का संगीत अजय-अतुल ने तैयार किया है। 'धड़क' के संगीत के लिए करण जौहर ने उनसे खास दरख्वास्त की थी। श्रेया घोषाल और अजय गोगवले की जोड़ी ने इस गाने को और खूबसूरत बना दिया है।