कम मौके होते हैं, जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भावुक होती हैं लेकिन गुरूग्राम में अपने पुराने घर को देखने पहुंची स्मृति ईरानी ने वहां कुछ ऐसा देखा कि उनकी आंखों से आंसू झलक गए। आंसू खुशी के नहीं बल्कि दुख के थे।
टीवी सीरियल में सब की चहेती 'तुलसी' के प्रसिद्ध किरदार से लेकर देश की सत्ता में भागीदारी निभाने वाली स्मृति ईरानी के जीवन का एक बड़ा हिस्सा गुरूग्राम के एक किराए के घर में बीता है। अपने इसी घर की पुरानी यादों को ताजा करने के लिए हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति गुरुग्राम पहुंचीं।
अपने पुराने दोस्तों और परिजनों से घिरी स्मृति ईरानी बड़े उत्साह के साथ गुरुग्राम के अपने उस पुराने घर को देखने पहुंची थीं , जहां वह कभी किराए पर रहा करती थीं। लेकिन जब वह वहां पहुंची तो दुखी हो गईं क्योंकि उस घर की जगह अब एक वर्कशॉप बन गई है। वर्कशॉप का शटर खोलते ही उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्हें यह उम्मीद ही नहीं थी कि उनकी पुरानी यादों को समेटे हुए यह घर अब वहां है ही नहीं।