अजय देवगन ने ट्वीट किया पत्नी का WhatsApp नंबर, पूरा देश करने लगा काजोल को फोन
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने सोमवार शाम एक ऐसा ट्वीट कर दिया, कि पूरा इंटरनेट पागल हो गया। अजय देवगन ने सोमवार शाम को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये पत्नी काजोल का निजी नंबर शेयर कर दिया। उन्होंने ट्वीट किया, 'काजोल देश में नहीं है। उनसे व्हाट्सऐप पर कॉर्डिनेट कर लीजिए और उन्होंने काजोल का नंबर ट्वीट कर दिया ।' अजय देवगन के इस ट्वीट के बाद तो जैसे इंटरनेट पागल ही हो गया। काजोल का नंबर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर होने लगा और जल्द ही इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई।
सोमवार रात ट्विटर पर सिर्फ काजोल के ही चर्चे थे। वैसे आपको बता दें कि अजय देवगन ने काजोल का ये नंबर अनजाने में नहीं, बल्कि जानबूझकर शेयर किया था।