फिल्ममेकर राज कपूर की पत्नी, कृष्णा राज कपूर का 1 अक्टूबर को निधन हो गया. वह 87 साल की थीं. उनके निधन पर पूरे बॉलीवुड में शोक का महौल था. उनक निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. कृष्णा राज कपूर के निधन पर बॉलीवुड का लगभग हर बड़ा सितारा शोक जताने पहुंचा. अपनी दादी के निधन पर करीना और करिश्मा, अपने पिता रणधीर कपूर के साथ खड़ी नजर आईं. लेकिन इस मौके पर कुछ सितारों की हंसती हुई तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर गुस्सा जताया है. दरअसल कृष्णा राज कपूर के अंतिमसंस्कार में पहुंचे रानी मुखर्जी, आमिर खान और करण जौहर किसी बात पर जोरों से हंसते नजर आए. इस वायरल होते वीडियो में इनके साथ निर्देशक अयान मुखर्जी और आलिया भट्ट भी खड़े नजर आ रहे हैं. यह वीडियो कृष्णा राज कपूर के बंगले के बाहर का है. ऐसे में फ्यूनरल के मौके पर हंसते हुए इन सितारों को देख लोगों ने सोशल मीडिया पर इन सिलेब्स को जमकर ट्रोल किया है.
बता दें कि सिर्फ यह सितारे ही नहीं, बल्कि एक अन्य वीडियो में सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी, ऐश्वर्या राय बच्चन की मां के साथ हंसते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में ऐश्वर्या और रानी भी मुस्कुराते हुए दिख रही हैं.