इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शुक्रवार देर रात छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित हो गए है। छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी छात्रसभा ने एक बार फिर जीत दर्ज की है। हालांकि सबसे चौंकाने वाला परिणाम एनएसयूआई का रहा। एनएसयूआई ने अप्रत्याशित तरीके से 2 पद हासिल कर यूनिवर्सिटी की राजनीति में अपनी वापसी की है। वहीं, छात्रसंघ चुनाव का परिणाम आने के बाद ताबड़तोड़ बमबाजी के साथ ही आगजनी की गई। इस दौरान हॉलैंड हॉल हास्टल में नवनिर्वाचित व निवर्तमान अध्यक्ष समेत आठ लोगों के कमरे आग के हवाले कर दिए गए।
पिछले काफी लम्बे समय के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई के प्रत्याशी ने अपना खाता खोला है। जबकि एबीवीपी पिछले चुनाव की तरह इस बार भी मात्र एक सीट पर सिमट गई। हालांकि एबीवीपी इस बात से संतोष कर सकती है कि उसके खाते फिर से महामंत्री का महत्वपूर्ण पद आया है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के नये प्रेसीडेंट उदय प्रकाश यादव बने हैं। जबकि शिवम सिंह महामंत्री चुने गये हैं। फिलहाल परिणाम की घोषणा के साथ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस के आसपास जश्न शुरू हो गया है। समर्थक जीते हुए प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं।