गूगल ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 3 xl को लाँच कर दिया गया है। इन फोन को कंपनी द्वारा न्यूयॉर्क में आयोजित 'Made by Google' हार्डवेयर इवेंट में पेश किया गया। इसी इवेंट में गूगल ने कई और प्रोडक्ट को भी लाँच किया। बीते साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तुलना में Pixel 3 xl का कैमरा, डिज़ाइन व प्रोसेसेर जैसे मापदंड में अपग्रेड किए गए हैं।
गूगल पिक्सल 3 की स्क्रीन 5.5 इंच की हैं। अगर हम इस फोन को लेकर अहम खासियतों की बात करें तो इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का उपयोग हुआ हैं। इसमें 4 जीबी रैम दि गयी हैं। 12.2 मेगापिक्सल रियर कैमरे और डुअल सेल्फी कैमरे से लैस हैं। 2018 के पिक्सल हैंडसेट पिक्सल स्टैंड के साथ आते हैं जिसका इस्तेमाल तेज़ वायरलेस चार्जिंग में होगा और इस दौरान स्मार्टफोन को इस्तेमाल में भी लाया जा सकेगा।