1.सबसे पहले क्रिकेट से... गुयाना में गुरुवार को भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाला पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया| अब तीन वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 अगस्त यानी रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।
2.इधर दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे अब तक 349 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है| 15 साल के करियर में वे 55 शतक और 18 हजार से ज्यादा रन बनाए है।
3.वही भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने वेस्ट इंडीज-ए के खिलाफ जारी अनाधिकारिक टेस्ट में शानदार डबल सेंचुरी जड़ते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर के रेकॉर्ड को तोड़ दिया है। वह भारत-ए के लिए डबल सेंचुरी जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
4. भारतीय आर्मी में मानत लेफ्टिनेंट कर्नल का रैंक हासिल करने वाले कैप्टन कूल धोनी इस समय आर्मी की 106 टीए बटालियन के साथ दक्षिण कश्मीर में हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि धोनी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लेह या लद्दाख में तिरंगा फहरा सकते हैं।
5. इसके अतिरिक्त खबर ये भी है कि माहि ने कश्मीर की तरक्की के लिए एक बड़ा कदम उठाया है| वह जम्मू कश्मीर में एक क्रिकेट एकेडमी खोलना चाहते हैं जिससे की वहां पर मौजूद क्रिकेटिंग टेलेंट को उभारा जा सके जो आगे चलकर देश के काम आ सके।
6.अब बात करते है टेनिस कि........- स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और राफेल नडाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोजर्स कप में अपने-अपने वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। विलियम्स ने रूस की एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से पराजित किया। जबकि नडाल ने अर्जेंटीना के गुइडो पेला को 6-3, 6-4 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। अब नडाल का सामना इटली के फेबियो फोग्निनी से होगा।
7. आगे बढ़ाते है फुटबाल की ताराफ- वेलेंशिया में हुये कोटिफ कप फुटबाल टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम को स्पेन की अंडर-19 टीम के हाथों 0-2 से एकतरफा हार झेलना पड़ा । आपको बता दे कि इस टूर्नामेंट में भारत ने अपने ग्रुप चरण में दो जीत और दो हार दर्ज की है ।
8. इधर प्रो कबड्डी लीग में बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटंस को 47-26 से हराकर इस लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत से बेंगलुरु बुल्स 20 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वह शीर्ष पर चल रह दबंग दिल्ली से बस एक अंक पीछे है। वही जयपुर पिंक पैंथर्स 20 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।
9. अब बात करते है शतरंज जगत की ख़बरों कि- इधर यूएई में चल रहे 26वे आबुधाबी इंटरनेशनल शतरंज में भारत के मुरली कार्तिकेयन नें लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए 5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुच गए है ।
10. वही राष्ट्रीय पुरुष बिलियर्ड्स रैंकिंग में सौरव कोठारी बेंगलुरु में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के नंबर एक क्यू खिलाड़ी बन गए है| उन्होंने दोनों राष्ट्रीय चयन प्रतियोगिताएं जीती और 400 का अटूट ब्रेक भी बनाया ।
11. देश की धाविका दुती चंद ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से यूरोपियन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए वीजा देने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि वह इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करना चाहती हैं। दुती को अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स फेडरेशन से मान्यता प्राप्त 100 मीटर दौड़ की दो रेस में भाग लेना है। यह रेस 13 अगस्त को आयरलैंड और 19 अगस्त को जर्मनी में होगा।
महत्वपूर्ण जानकारी- विनोद कांबली की टैस्ट मैच औसत अपने बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर से बेहतर है.
विनोद कांबली ने केवल 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जो कि अपने बचपन के दोस्त सचिन तेदुंलकर के मुकाबले में बहुत ही कम है. लेकिन टेस्ट मैच एवरेज की बात की जाए, तो कांबली सचिन से इस मामले में एक कदम आगे हैं. कांबली की 17 मैचों में टेस्ट एवरेज 54.20 है, जबकि सचिन की 200 टेस्ट मैचों की एवरेज 53.78 है.
प्रश्न- किस देश के स्टार स्ट्राइकर डिएगो फोरलान ने फुटबॉल से संन्यास ले लिया है?
A. अर्जेंटीना
B. ऑस्ट्रेलिया
C. उरुग्वे
D. फ्रांस
उत्तर :- उरुग्वे फुटबॉल टीम के स्टार स्ट्राइकर डिएगो फोरलान ने फुटबॉल से संन्यास ले लिया है. उन्होंने वर्ष 2010 फीफा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 5 गोल किए थे और उन्हें गोल्डन बॉल का अवार्ड दिया गया था. डिएगो फोरलान के नेतृत्व में उरुग्वे की टीम कोपा अमेरिका 2011 की चैम्पियन बनी थी.