चान्हो पुलिस ने खलारी बिजुपाड़ा मार्ग में ट्रक से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पकड़ कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए बदमाशों में खलारी हुटाप निवासी महताब अंसारी, महफूज अंसारी तथा कैरो गराडीह निवासी कलाम अंसारी शामिल हैं। यह जानकारी एएसआई प्रभाष दास और सत्येंद्र सिंह ने दी है।उन्हाेंने बताया कि उक्त तीनों बदमाश ने सोमवार रात चामा पिकेट के पास एक ट्रक को जबरन रुकवाया और चालक-खलासी के साथ मारपीट करते हुए लगभग चार हज़ार रुपए लूट लिए थे। चालक द्वारा चान्हो पुलिस को सूचना मिलने पर एएसआई प्रभाष दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। सभी बदमाश कुछ दूरी पर खड़े थे और पुलिस को देख भागने लगे। चान्हो पुलिस के जवानों ने तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया। उनके पास से लूट का पैसा भी बरामद कर लिया गया हैं।
झारखंड के गढ़वा जिले में अपनी दो बेटियों और पत्नी की हत्या करने के बाद एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. मामला धुरकी थाने के रक्शी गांव का है. इस गांव के रहने वाले शिवकुमार बैठा ने रविवार देर रात अपनी पत्नी बबीता देवी और बेटियों तान्या व श्रेया की हत्या कर दी.| शख्स ने हत्या के बाद तीनों की लाश को गांव के ही कुएं में फेंक दिया था. इसके बाद शिवकुमार ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. आत्महत्या की वजह का खुलासा अब तक नहीं हो सका है.