नमस्कार दोस्तों खेल जगत में आपका स्वागत है--- सुनते है आज देश दुनिया में चल रहे खेल से जुड़े कुछ ख़ास खबरों को ------
उससे पहले हम आपको ये बता दे कि आप इसे पूरा सुनियेगा क्योंकि इसके आखरी में हम आपको सुनाएंगे खेल से जुडी एक महत्वपूर्ण जानकारी .............
तो चलिए आगे बढ़ाते खेल जगत की खबरों की तरफ
1.सबसे पहले क्रिकेट से... भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी वनडे आज पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। अगर विंडीज मैच जीती तो सीरीज बराबर रहेगी और अगर टीम इंडिया जीती तो उसका ट्रॉफी पर कब्जा हो जाएगा।
2. इधर दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस से छीन कर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को दी गई है. टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा.
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी. हालांकि टेस्ट में डु प्लेसिस की कप्तानी बरकरार रहेगी. बता दे कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसका पहला मैच विशाखापटनम में खेला जाएगा.
3. भारत की महान फर्राटा धाविका पीटी उषा को खेलों में उनके योगदान के लिए एशियाई एथलेटिक्स संघ के एथलीट आयोग का सदस्य बनाया गया है। उषा AAA एथलीट आयोग के छह सदस्यों में से एक होगी।
4. इधर एफआईएम वर्ल्ड कप में बेंगलुरु की ऐश्वर्या पिस्सी ने खिताब जीत लिया। वे मोटरस्पोर्ट में वर्ल्ड कप जीतने वाली देश की पहली रेसर हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन इंटरनेशनल मोटरसाइकिल फेडरेशन करती है।
5. भारत की बहिष्कार की धमकी के बावजूद राष्ट्रमंडल खेल महासंघ यानी सीजीएफ के प्रमुख लुई मार्टिन ने कहा कि निशानेबाजी 2022 बर्मिंघम खेलों का हिस्सा नहीं होगी। यह 1974 के बाद पहला मौका होगा जब निशानेबाजी को राष्ट्रमंडल खेलों में जगह नहीं मिलेगी| आपको बता दे कि राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी हमेशा से भारत का मजबूत पक्ष रहा है। गोल्ड कोस्ट में पिछले खेलों में भारत ने निशानेबाजी में सात स्वर्ण सहित 16 पदक जीते थे।
6. इसके अलावा खेल जगत से एक दुखद खबर है-----अर्जेटीना फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी जोस लुइस ब्राउन का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। लुइस अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे। वह 62 वर्ष के थे और अपने साथियों के बीच टाटा नाम से लोकप्रिय थे।
महत्वपूर्ण जानकारी- आज 14 अगस्त है और आज का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में काफी महत्व रखता है। आज ही के दिन 1990 में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 17 साल की उम्र में अपना पहला टेस्ट शतक मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ लगाकर टेस्ट मैच को ड्रा कराया था। वह 189 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 119 रन बनाएं थे।
प्रश्न:- भारत की प्रथम महिला अम्पायर कौन थी?
A. सुमन शर्मा
B. अंजलि राय
C. मिताली राज
D. मीना त्यागी
उत्तर:- B. अंजलि राय|