घर बचाने के लिए शाहबेरी के लोगों ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर प्रदर्शन किया। उनकी मांग न सुनने पर शाहबेरी के लोगों ने अथॉरिटी के गेट पर ताला जड़ दिया। जिसके चलारते पुलिस व लोगों के बीच में पहले तो जमकर नोंकझोंक हुई। उसके बाद झड़प हो गई। हंगामा बढ़ते देख लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। उन्हें पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस लाठीचार्ज में एक बच्चे समेत 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने धारा-144 का उल्लंघन करने के आरोप में 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान परिषद के सभापति रमेश यादव व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित समेत तमाम मंत्रियों व नेताओं ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी है। राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों से राष्ट्र की स्वाधीनता, अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने और प्रदेश के विकास में सहयोग की अपील की है। उन्होंने रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान का संकल्प लें
उत्तर प्रदेश में अब सड़कों पर न तो नमाज पढ़ी जाएगी और न ही आरती की जा सकेगी. उत्तर प्रदेश पुलिस मेरठ और अलीगढ़ में सफल प्रयोग के बाद अब इस मॉडल को पूरे राज्य में लागू करेगी.इस मुद्दे पर आज तक से खास बातचीत में उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने कहा कि वह चाहते हैं कि सौहार्दपूर्ण तरीके से सड़क पर होने वाली नमाज और आरती दोनों को रोका जाए, ताकि आम लोगों को कोई असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि सड़क पर नमाज नहीं होगी, इसकी शुरुआत हमने मेरठ से की और बाद में इसका प्रयोग अलीगढ़ में भी किया गया. यह प्रयोग सफल रहा.