अवैध होर्डिंग को लेकर तमिलनाडु () की एआईएडीएमके सरकार को फटकार लगाते हुए मद्रास उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पूछा कि इस तरह के बैनरों से और कितनी जानें जाएंगीं जो लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं. एक दिन पहले महानगर में एक अवैध होर्डिंग 23 वर्षीय महिला इंजीनियर पर गिर गया जिस कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गई. इस दौरान पानी के टैंकर ने उसे कुचल दिया. अदालत ने पूछा कि क्या सरकार ऐसे अनाधिकृत बैनरों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगी.
वाहनों की बिक्री से जुड़ी एक कंपनी की 49 वर्षीय एक वरिष्ठ महिला कर्म चारी ने कथित रूप से पारिवारिक मुद्दे को लेकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस महिला कर्मी को सुबह घर में उसके घरेलू सहायक ने फंदे से लटकते देखा। वह कंपनी में संयुक्त प्रबंध निदेशक थी। यह कंपनी लोकप्रिय चार पहिया वाहन की ब्रिकी करती है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ अबतक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है…. हमें संदेह है कि पारिवारिक वजहों से उन्होंने आत्महत्या की। ’’ अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। गौरतलब है कि इन दिनों देश की अर्थव्यवस्था के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। ऑटो सेक्टर, रियल स्टेट, चमड़ा उद्योग के अलावा तममा लघु उद्योग में भी मंदी का भारी असर है।