दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से नमामि गंगे 'द ग्रेट गंगा रन' का आयोजन किया गया. सुबह 6 बजे से 7 बजे के बीच मैराथन को केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मैराथन का मकसद एक जनआंदोलन की शुरुआत कर लोगों को गंगा की स्वच्छता के लिए जागरूक करना है.
सेंट्रल दिल्ली के मंडी हाउस इलाके के पास स्थित बाबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है. बंगाली मार्केट में बाबर रोड के साइनबोर्ड पर शनिवार सुबह किसी ने काला रंग लगा दिया. हिंदू सेना से जुड़े लोगों पर साइनबोर्ड पर कालिख पोत जाने का आरोप लगा है. दरअसल, बंगाली मार्केट के गोल चक्कर के पास लगे उस साइनबोर्ड पर काला रंग लगाया गया है. जिसपर बाबर रोड लिखा हुआ है. साइनबोर्ड पर बाबर रोड नाम पर कालिख पोतने के साथ स्टिकर लगाए गए हैं, जिन पर हिंदू सेना लिखा हुआ है.
दिल्ली के जहांगीरपुरी के राजस्थान उद्योग नगर में एक नेल पेंट फैक्टरी में देर रात आग लग गई। सामाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद रहीं। रूप नगर फायर स्टेशन के इंचार्ज ने बताया कि हमने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।