राजस्थान में सोमवार देर रात बहुजन समाज पार्टी के छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए। इस पर बसपा सुप्रीमो की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने बसपा के विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमन्द व धोखेबाज पार्टी होने का प्रमाण दिया है। यह बसपा मूवमेन्ट के साथ विश्वासघात है।
जिले के निम्बी जोधा गांव में सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल हुए एक वीडियो के मामले में मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। वायरल वीडियो में एक युवक व महिला के साथ अमानवीय व्यवहार होता नजर आ रहा है। एक महिला को जबरन पकड़ कर उसके बाल काटे गए। उसके बाद महिला को बेरहमी से पीटा गया। इसके साथ ही महिला के कथित प्रेमी को बोतल में डाला गया पेशाब पिलाया गया।