20वें द इंटरनेशन इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2019) का आगाज जितने शानदार रहा, उसका अंजाम भी सितारों की चमक-धमक के साथ रहा. आलिया भट्ट , रणवीर सिंह, आदिति राव हैदरी , इशान खट्टर, सारा अली खान जैसे कई सितारों ने अवॉर्ड जीते. इस साल हुए आईफा अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म 'राजी' को मिला. इस फिल्म में आलिया ने एक जासूस की भूमिका निभाई थी, जो देश के लिए पाकिस्तान में जाकर जासूसी करती है. अपने इस किरदार के लिए आलिया भट्ट को इस साल का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
वहीं रणवीर सिंह को फिल्म 'पद्मावत' में अपने अलाउद्दीन खिलजी के किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. बता दें कि इस बार आयुष्मान खुराना की ही फिल्म 'अंधाधुन' को सबसे ज्यादा, 13 नोमिनेशन मिले थे.