दूसरी बार पीएम बनने के बाद पहली बार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने करीब डेढ़ साल बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। पीएम के जन्मदिन के एक दिन बाद सीएम ममता ने उन्हें संदेश मिठाई और कुर्ता भेंट दिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज (गुरुवार) दोपहर 1.30 बजे नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर सकती हैं। उन्होंने इससे एक दिन पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को पत्र भेजकर कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से संपर्क करने को उनका फोन नंबर मांगा है। शारदा चिटफंड केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलकाता के पूर्व कमिश्नर और वर्तमान एडीजी (सीआईडी) राजीव कुमार की तलाश तेज कर दी है। सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी वीरेंद्र कुमार से राजीव कुमार के बारे में जानकारी मांगी गई है।राजीव कुमार की तलाश के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है।