,20th sep sports
नमस्कार दोस्तों सुनते है आज देश दुनिया में चल रहे खेल से जुड़े कुछ ख़ास खबरों को ------
पर आप इसे पूरा सुनियेगा, इसके आखरी में सुनाएंगे खेल से जुडी एक महत्वपूर्ण जानकारी ...............
सबसे पहले क्रिकेट से- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए श्रीलंकाई आफ स्पिनर अकिला धनंजय पर गुरूवार को एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया। उनके एक्शन के स्वतंत्र आकलन के बाद यह फैसला लिया गया।
.इसके अलावा श्रीलंकाई टीम के पाकिस्तान दौरे का रास्ता साफ हो गया | श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय ने बोर्ड को टीम भेजने की मंजूरी दी। हालांकि रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान में टीम पर आतंकी हमले से इनकार नहीं किया है। श्रीलंकाई टीम का पाकिस्तान दौरा पूर्व योजना के अनुसार ही होगा।
.इधर पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। और कहा, 'मैं हर किसी से बात करते हुए क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहता हूं। मैं जिलास्तर पर भी क्रिकेट के विकास के लिए कुछ करना चाहता हूं।
.वही माहि के संन्यास को लेकर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया| उन्होंने कहा , भारतीय क्रिकेट को महेंद्र सिंह धोनी के आगे देखना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड के लिए युवाओं पर निवेश करना चाहिए। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऋषभ पंत को अपनी पहली पसंद बताई।
. चीन ओपन में भारतीय शटलर साई प्रणीत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे गए| उन्होंने प्री-क्वार्टरफाइनल में चीनी खिलाड़ी लू गुआंगजू को हराया| वही विश्व चैंपियन सिंधु और कश्यप हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए|
. गुरुवार को जारी नवीनतम फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबाल टीम एक स्थान के नुकसान से 104वें स्थान पर खिसक गई। वही बेल्जियम शीर्ष स्थान पर बना हुआ है जबकि फ्रांस ने ब्राजील को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया।
. बुल्गारिया के दिग्गज फुटबॉलर दिमितार ने संन्यास लेने की घोषणा की| अपने कुल 20 साल के करियर में उन्होंने 79 मैचों में 48 गोल दागे। वे मैनचेस्टर युनाइटेड की तरफ से दो बार प्रीमियर लीग का खिताब भी जीत चुके है। इसके अलावा वह सात बार बुल्गारिया के फुटबॉलर ऑफ द ईयर से नवाजे गए।
. प्रो कबड्डी लीग में बंगाल वॉरियर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 48-36 से पराजित कर दिया| इस जीत के साथ अंक तालिका में बंगाल वॉरियर्स 63 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जबकि दबंग दिल्ली 69 अंको के साथ शीर्ष पर चल रही है|
. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में सातवें दिन भारतीय पहलवान सुशील कुमार अपने पहले दौर में अजरबाइजान के खादजिमुराद से हार कर बाहर हो गए| इसके बाद भारत के पहलवान परवीन ने दक्षिण कोरिया के पहलवान चांगजे सुई को 12-1 से करारी शिकस्त दी और आज भारत को पहली जीत दिलाई|