-अपने ही कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजे गए पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को सुबह 7:00 बजे एंजियोग्राफी के लिए जिला कारागार से केजीएमसी लखनऊ भेज दिया गया है।
वहीं, चिन्मयानंद पर दुष्कर्म और शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा के सोमवार को कोर्ट में 164 के तहत कलमबंद बयान हो सकते हैं। इसके बाद चिन्मयानंद पर कार्रवाई हो सकती है। इस केस से जुड़े अधिकतर लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं।
-मिर्जापुर के छानबे विकास खंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करने निकले नगर विधायक रत्नाकर मिश्र की स्टीमर बाढ़ के पानी के बीच ही अचानक बंद हो गई। पता चला कि स्टीमर का तेल खत्म हो गया है।
तहसीलदार ने सूचना कर कर्मियों से तेल मंगवाया। इसके बाद विधायक को निरीक्षण बीच में ही रोकना पड़ा। नगर विधायक शनिवार को सुबह जिला पंचायत की ओर से उपलब्ध कराई गई स्टीमर पर सवार होकर छानबे क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने निकले।
-उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की सदर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग हो हुई। बारिश के बीच मतदान शुरू हुआ। शुरुआत में 14 बूथों की ईवीएम में खराबी के चलते उन्हें बदला गया। वहीं छह कंट्रोल यूनिट, 8 वीवी पैड भी बदले गए। बारिश के बीच दो घंटे में मात्र 5.60 फीसदी मतदान हुआ है।