Khabri Sports Summary at 6 pm | 23rd September '19
मुख्य खबरें
00:00
ट्रेंडिंग रेडियो
मुख्य खबरें
16.5M ने सुना
Current Affairs: Vinay Sir
1.1M ने सुना
GK - Trending Now
2.5M ने सुना
Mann ki Awaaz Motivation
655.5k ने सुना
Mahendra dogney ( MD Motivation )
1.1M ने सुना
Suvichar with Preeti Kapoor
62.5k ने सुना
Awal Creations
62.2k ने सुना
Ak india
653.5k ने सुना
Abby Viral Motivation
1.1M ने सुना
इतिहास में आज with RJ Aarti hind
24.0k ने सुना
Khabri Sports Summary at 6 pm | 23rd September '19
23rd sep sports
नमस्कार दोस्तों सुनते है आज देश दुनिया में चल रहे खेल से जुड़े कुछ ख़ास खबरों को ------
पर आप इसे पूरा सुनियेगा, इसके आखरी में सुनाएंगे खेल से जुडी एक महत्वपूर्ण जानकारी ...............
सबसे पहले क्रिकेट से- दक्षिण अफ्रीका ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत को 9 विकेट से हराकर इस सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। इस सीरिज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश के कारण रद्द हो गया था।
.भारत के पूर्व क्रिकेटर माधव आप्टे का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। आप्टे ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में भारत की ओर से सात मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 542 रन बनाए। उनके नाम 1 शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं। उनके निधन पर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि दी।
.राजनीति समेत तमाम क्षेत्रों की तरह भारतीय क्रिकेट बोर्ड में भी वंशवाद की बेल तेजी से बढ़ रही है. BCCI के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ का तमिलनाडु क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि रविवार को हुई टीएनसीए कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला किया गया.
.अमेरिका के टेक्सास में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एनआरजी स्टेडियम में 50 हजार लोगों को संबोधित किया. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत के मुंबई शहर में जल्द ही NBA बास्केटबॉल गेम होने जा रहा है. अगर प्रधानमंत्री मोदी मुझे इस इवेंट के लिए बुलाएं तो मैं भारत आ सकता हूं.
.चीन ओपन बैडमिंटन टूनार्मेंट में स्पेन की कैरोलिना मारिन ने फाइनल मुकाबले में ताइवान की ताई जू यिंग को 14-21, 21-17, 21-18 से हराकर यह खिताब जीत लिया।
.विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत के राहुल बालासाहेब ने 61 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। इस चैंपियनशिप में भारत का यह पांचवां पदक है। इसी के साथ भारत का विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के इतिहास में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने इससे पहले 2013 में तीन पदक जीते थे।
. वही विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल ने कहा , उन्हें व्यक्तिगत सम्मान नहीं चाहिए लेकिन वह चाहते हैं कि उनके पूर्व कोच अनिल धनकड़ के नाम पर द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए विचार किया जाये।
. फूटबल जगत से आती ख़बरों में भारतीय फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उज्बेकिस्तान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला और इसी के साथ अगले साल बहरीन में होने वाली एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया। भारतीय टीम के तीन मैच में सात अंक रहे जो उज्बेकिस्तान के बराबर थे लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण भारत शीर्ष पर रहा। भारत का गोल अंतर 10 का जबकि उज्बेकिस्तान का तीन था। भारत ने इससे पहले टूर्नामेंट में तुर्कमेनिस्तान और बहरीन को एक समान 5-0 से हराया था।
.भारत के टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण ने अपने साथी इगोर जेलेनी के साथ मिलकर सैंट पीटर्सबर्ग का युगल खिताब जीत लिया। यह उनका पांचवां युगल खिताब है। रूस के सैंट पीटर्सबर्ग में खेले गए पुरुषों के युगल स्पर्धा के फाइनल में शरण और जेलेनी की जोड़ी ने निकोला और फ्रांको को सीधे सेटों में 7-5 और 6-1 से हरा कर यह खिताब जीता|
.प्रो कबड्डी लीग में यू मुंबा ने गुजरात फार्च्यूनजाइंटस को 31-25 से हराकर अंकतालिका में 53 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुँच गया है| वही दूसरे मैच में बंगाल वारियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-40 से हराया। इस जीत से अब बंगाल और दबंग दिल्ली के बीच सिर्फ एक अंक का फासला रह गया है। दिल्ली के 69 और बंगाल के 68 अंक हैं।
जानकारी- 1939 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया पांचवा टेस्ट मैच 10 दिनों तक चला था. मगर सबसे रोचक बात ये रही कि 10 दिनों तक चले इस टेस्ट मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका था.
प्रश्न:- भारतीय खिलाडी अमित पंघाल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कौन सा मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बॉक्सर बन गए है?
A. गोल्ड मेडल
B. सिल्वर मेडल
C. ब्रोंज मेडल
D. इनमे से कोई नहीं
उतर:- B. सिल्वर मेडल |