हरियाणा के जींद जिले में मंगलवार रात एक तेल टैंकर ने ऑटो को टक्कर मार दी। इसमें ऑटो चालक समेत 10 लोगों की मौत हो गई। ऑटो में 11 लोग सवार थे। युवक सेना की भर्ती से लौट रहे थे। एक युवक गंभीर रूप से घायल है। सभी मृतक जींद जिले के रहने वाले थे। मंगलवार को सेना में भर्ती रखी गई थी। इसमें जींद के 10 युवकों का चयन हुआ था। मेडिकल और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन्होंने शाम 7 बजे हिसार से ऑटो किराए पर किया और जींद के लिए चल पड़े। ऑटो रामराये गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे टैंकर ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी।
नूंह शहर से सटे शाहपुर नंगली गांव की जमीन पर बसी रोहिंग्या की झुग्गियों से एक संदिग्ध बांग्लादेशी को सिटी पुलिस नूंह ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। नूंह पुलिस रोहिंग्या और बांग्लादेशी कनेक्शन के बारे में पूछताछ करने में जुटी है। नूंह पुलिस ने बिना पासपोर्ट भारत आने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। संदिग्ध बांग्लादेशी का नाम नूर कबीर (25) बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी को बांग्लादेशी बता रही है, तो दूसरी पत्नी और नूर कबीर के शाहपुर नंगली गांव में कई वर्षों से रह रहे रिश्तेदार उसे बर्मा का बता रहे हैं।