भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. टीम इंडिया शास्त्री की अगुवाई में कैसा भी प्रदर्शन करे, वे ट्रोल ही होते हैं. यह भी तय है कि दिग्गज क्रिकेटर रह चुके रवि को ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता. यही कारण है कि वे सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते हैं. उन्होंने बुधवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुराना फोटो शेयर किया, जो अभी चर्चा में बना हुआ है. भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका से सीरीज खेल रही है.
रवि शास्त्री ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें सुनील गावस्कर, रोजर बिन्नी, दिलीप वेंगसकर, सैयद किरमानी, यशपाल शर्मा और श्रीकांत उनके साथ हैं. ये सभी खिलाड़ी सूट-बूट में हैं. उनमें से कुछ के साथ सामान भी है, जो इस बात का संकेत है कि वे शॉपिंग करके लौटे हैं. रवि शास्त्री ने इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शेयर करते हुए खुद को ‘लाइट ट्रैवलर’ बताया.
रवि शास्त्री के इस फोटो पर कई कॉमेंट आए. एक यूजर ने लिखा, ‘आपने पहली बार कोई ढंग की तस्वीर पोस्ट की है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप प्लेब्वाय की छवि लेकर साथ चलते थे.’ रवि शास्त्री 1980 के दशक में बेहद लोकप्रिय थे. उनके बॉलीवुड हीरोइनों के साथ अफेयर की खबरें भी आती रहती थीं