-महाराष्ट्र के पुणे स्थित सहकार नगर में बुधवार रात भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, तेज बहाव में बहने के चलते 3 की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मलबे में अभी कुछ लोग दबे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं।
-महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। हालांकि, इसमें किसी के मारे जाने की कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन पुलिस टीम को यहां से 4 हथियार बरामद हुए हैं।
कोटी पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच तकरीबन 15 मिनट तक गोलीबारी हुई है। इस इलाके में 60 से ज्यादा संख्या में नक्सली एक्टिव हैं। हालांकि, गोलीबारी के बीच नक्सली वहां से बच कर निकलने में कामयाब हो गए हैं।