आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने ताड़ेपल्ली में सीएम कैंप कार्यालय में मंत्री और अधिकारियों के साथ प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण को लेकर समीक्षा की। इस दौरान सीएम जगन ने उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया।सीएम जगन ने राज्य में आय की बढ़ोतरी के साथ औद्योगिक प्रदूषण पर रोक लगाने को कहा। औद्योगिक इकाइयों को हैचरी जोन में अनुमति देने पर इकाइयों की स्थापना निर्धारित क्षेत्र में ही की जानी चाहिए। कुछ औद्योगिक इकाइयों ने इस नियमावली की अवहेलना की और उद्योगों की स्थापना की। इससे क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ा।
माओवादी शीर्ष नेता आजाद की पत्नी और महिला माओवादी सुजाता उर्फ नागारम रुपा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। महिला माओवादी नेता रुपा की गिरफ्तारी की पुष्टि बीजापुर पुलिस अधीक्षक दिव्यांगव पटेल ने की है।महिला माओवादी नेता सुजाता ने तेलंगाना राज्य के लिए डीवीपी सदस्य रहते माओवादी गतिविधियों को अंजाम दिया। कर्नाटक के साथ छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा में भी उसने माओवादी गतिविधियों को अंजाम दिया।