वापी के नेहरू स्ट्रीट इलाके में महाराजा होटल की पांचवीं मंजिल के टेरेस से सूरत के 51 वर्षीय पीयूष पच्चीगर ने दोपहर 12 बजे मौत की छलांग लगा दी। कूदने के पहले वह 15 मिनट तक हाथ जोड़कर खड़ा रहा। इस दौरान लोग वीडियो बनाते रहे।किसी ने न तो थाने में सूचना दी और न ही फायर ब्रिगेड काे बताया, जबकि ये दोनों घटनास्थल से काफी करीब हैं।सूरत के महिधरपुरा स्थित घिया गली में रहने वाले 51 वर्षीय पीयूष पच्चीगर किसी काम से वापी आए थे। यहां नेहरू स्ट्रीट इलाके में महाराजा होटल में उन्होंने रूम बुक कराया। बुधवार की सुबह 8 बजे वे बाहर निकले। थोड़ी देर बाद फिर अंदर चले गए। इसके बाद 11.40 बजे वे फिर बाहर आए और होटल के साइन बोर्ड पर चढ़ गए। करीब 15 मिनट तक वे उस पर खड़े रहे। इस दौरान उन्होंने कई बार हाथ जोड़ा। आखिर में उन्होंने वहां से छलांग लगा दी। नीचे गिरने के कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।
आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने भारत के 30 बड़े शहरों में आतंकी हमले की धमकी दी है। इसमें राज्य के गांधीनगर का भी समावेश है। लेकिन अभी तक राजधानी को सुरक्षित रखने की दिशा में कोई इजाफा नहीं हुआ है। गांधीनगर के एसपी ने कहा है कि हमें इस तरह की कोई जानकारी नहीं है।
उल्लेखनीय है कि गांधीनगर से पूरा गुजरात चलता है। इस शहर में विधानसभा भवन है, साथ ही सभी दलों के नेताओं का निवास स्थान है। इसलिए इसकी सुरक्षा और मजबूत की जानी चाहिए। इस संबंध में गांधीनगर के एसपी मयूर चावड़ा ने भास्कर को बताया कि अभी तक हमें हमले की कोई जानकारी नहीं मिली है। यदि इस संबंध में थोड़ा-सा भी इनपुट मिलता है, तो हम सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा देंगे।