प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे भाषण देंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान का नाम लिए बिना आतंकवाद पर हमला बलेंगे.
वो अपने भाषण के दौरान विश्व समुदाय को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में आतंकवाद का जिक्र कर सकते हैं. तीन देशों के प्रमुखों के बाद पीएम मोदी का भाषण होगा.
माना जा रहा है कि भारत का भाषण वैश्विक विकास की ओर पर भी केंद्रित हो सकता है. वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 6 देशों के संबोधन के बाद 7वें नंबर पर विश्व के सामने अपनी बात रखेंगे.