नजफगढ़ कॉरिडोर पर मेट्रो दौड़ने के लिए तैयार है. 1 हफ्ते के अंदर ग्रे लाइन मेट्रो यात्रियों के लिए खुल जाएगी. इस कॉरिडोर में तीन स्टेशन द्वारका , नंगली और नजफगढ़ हैं. इस कॉरिडोर के खुलने के बाद अब मेट्रो स्टेशनों की संख्या 274 हो जाएगी और मेट्रो का नेटवर्क 377 किलोमीटर लंबा हो जाएगा.
ये फेज तीन का आखिरी कॉरिडोर है जिस पर मेट्रो शुरू होना बाकी है. इस कॉरिडोर पर मेट्रो सर्विस शुरू होने से नजफगढ़ और इसके आसपास के ग्रामीण इलाके मेट्रो कॉरिडोर से जुड़ जाएंगे. इससे नजफगढ़ से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों, नोएडा , गाजियाबाद और एनसीआर के बीच यात्रा करना आसान हो जाएगा. करीब एक घंटे में लोग नजफगढ़ से मेट्रो के जरिए नोएडा पहुंच सकेंगे. द्वारका से नजफगढ़ के बीच बना ये कारिडोर 4.29 किलोमीटर लंबा है.