बगीचा के डोड़की नदी में पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पुल निर्माण के साथ ही बारिश के दिनों में नदी को पार करने के लिए एक अस्थायी पुल का भी निर्माण कराया गया था। जो लगातार हो रही बारिश के कारण तीन दिन पहले बह गया। अस्थायी पुल के बहने के बाद लोगों को नदी पार करने में परेशानी हो रही थी। बच्चों और ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए रविवार को ग्रामीण और शिक्षकों ने श्रमदान कर 6 घंटे की अथक मेहनत कर अस्थायी पुल का निर्माण पूरा कर लिया
स्टेशन चौक स्थित होटल पथिक में पंजाब से रायगढ़ आए एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की रविवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 21 सितंबर से होटल में ठहरे इंजीनियर पूंजीपथरा की एक फैक्ट्री में काम के लिए आए थे। शुक्रवार शाम होटल के बाहर आखिरी बार उन्हें देखा गया। कमरे की सफाई के लिए स्टाफ ने सुबह दरवाजा खटखटाया, नहीं खुला तो वे वापस चले गए। शाम को कमरे की फर्श पर लाश पड़ी मिली। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी, सीएसपी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील किया।