पिछले कुछ दिनों से बिहार में आफत बन कर बरसी बारिश फिलहाल थमी हुई है, लेकिन जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात के बीच लोगों की मुसीबतें कम नहीं हुई है। राज्य आपदा विभाग के अनुसार, भारी बारिश और बाढ़ से प्रदेश में अबतक 40 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि नौ लोगों की स्थिति गंभीर है।
राजधानी पटना में सोमवार की सुबह से लेकर रात भर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने बचाव ऑपरेशन चलाया गया। बचाव टीम मंगलवार सुबह से भी राहत कार्य में लगी हुई है, वहीं पंप की सहायता से जमा हुआ पानी निकाला जा रहा है।
पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं, जिसे वायुसेना के हेलिकॉप्टर के जरिए लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। जलजमाव और बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों परिवारों के छत पर 'फूड पैकेट' गिराए जा रहे हैं।