राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि भारत हिंदू राष्ट्र है. ये सत्य है. इसे कोई नहीं बदल सकता. इसे किसी ने नहीं बनाया बल्कि ये तो सदा से चलता आया है. उनके अनुसार जब तक यहां एक भी हिंदू है, ये हिंदू राष्ट्र रहेगा. बाकी सब काल खंड और परिस्थिति के हिसाब से बदल सकता है.'
‘द आरएसएस: रोडमैप्स फॉर 21 सेंचुरी' किताब का विमोचन करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि यह किताब समाज को संघ दिखाएगी और संघ में चर्चा का विषय भी होगी.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेकर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काम करने के तौर-तरीकों को लेकर एक किताब 'द आरएसएस रोडमैप्स 21 सेंचुरी' लिखी है. मोहन भागवत इसी किताब के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे. सुनील आंबेडकर ने अपनी इस किताब में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के काम करने से तरीके से लेकर इसकी विचारधारा के बारे में लिखा है. सुनील आंबेकर का मानना है कि संघ 94 साल से समाज को मजबूत कर रहा है. संघ का विरोध करने से पहले इस संगठन को समझना बेहद जरूरी है.