सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले की बहस पूरी करने की नई समय सीमा तय की है. शीर्ष अदालत ने मामले के सभी पक्षकारों से कहा कि वो 17 अक्टूबर तक बहस पूरी कर लें. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बहस पूरी करने के लिए 18 अक्टूबर की तारीख तय की थी. अब बहस पूरी करने के लिए एक दिन कम कर दिया गया है.
वहीं, सुप्रीम कोर्ट में 37वें दिन भी रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई जारी रही.
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को हिंदू पक्षकार ने अपनी दलीलें रखी. गुरुवार को पहले रामलला के वकील की ओर से पक्ष रखा गया, फिर निर्मोही अखाड़ा और बाद में गोपाल सिंह विशारद की ओर से पक्ष रखा गया. निर्मोही अखाड़ा की ओर से एडवोकेट सुशील जैन ने बहस की शुरुआत की. उन्होंने कोर्ट से कहा कि अब ये सुनवाई 20-20 जैसी हो गई है. उनकी इस टिप्पणी पर कोर्ट ने नाराजगी जताई. साथ ही कहा कि आपको साढ़े चार दिन दिए. अब आपको जवाब देना है, तो अब आप इसे 20-20 कह रहे हैं? तो क्या आपकी पिछली बहस टेस्ट मैच थी?