बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। बता दें कि दो दिनों तक सुचारु रहने के बाद शुक्रवार को फिर लामबगड़ में बदरीनाथ हाईवे मलबा और बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया था। पुलिस प्रशासन की ओर से बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर जा रहे करीब 800 तीर्थयात्रियों को जोशीमठ, पांडुकेश्वर और गोविंदघाट में ठहराया था, जबकि लगभग 1000 तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम में ही रोक लिया गया था। आज सुबह हाईवे सुचारु होने के बाद तीर्थयात्रियों को उनके गंतव्य को भेजा गया।लामबगड़ क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर बाद भारी बारिश हुई। इसके चलते अपराह्न तीन बजे लामबगड़ चट्टान से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गए। इसके बाद पुलिस के जवानों ने यात्रा वाहनों की आवाजाही रोक ली।
रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में संदिग्ध बुखार से पीड़ित महिला समेत चार और लोगों की मौत हो गई। बुखार से लगातार हो रही मौतों से ग्रामीणों में दहशत है जबकि कई लोग अब भी बुखार की चपेट में है। उनका रुड़की स्थित सिविल अस्पताल और आसपास के निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। वहीं, क्षेत्र में संदिग्ध बुखार से अब तक करीब 16 लोगों की मौत हो चुकी है। भगवानपुर क्षेत्र के गांव छापुर और सिंकदरपुर भैंसवाल में बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। चार दिन पूर्व सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने गांवों का निरीक्षण कर ग्रामीणों का हाल जाना था। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित उपचार दिए जाने के निर्देश दिए थे। बृहस्पतिवार को क्षेत्र में बुखार से एक महिला समेत चार और लोगों की मौत हो गई।