जम्मू-कश्मीर प्रशासन के हित में सरकार ने शुक्रवार को तीन केएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के भूमि अधिग्रहण कलेक्टर अफशान मसूद का तबादला कर उन्हें समाज कल्याण निदेशालय में उप निदेशक प्रशासन के पद पर तैनात किया गया है। वहीं समाज कल्याण निदेशालय में उप निदेशक प्रशासन के पद पर चल रहीं सुप्रिया कोहली का तबादला कर उन्हें अगली नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासनिक विभाग में प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इसी बीच केएएस अधिकारी आशिमा शेर जोकि पीएचई, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग जम्मू में भूमि अधिग्रहण कलेक्टर के पद पर तैनात हैं उन्हें अगले आदेश तक सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के भूमि अधिग्रहण कलेक्टर का अतिरिक्त कार्र्यभार सौंपा गया है।
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान इस कदर बौखलाया हुआ है कि वह भारत के खिलाफ लगातार साजिशें रच रहा है, लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ रही है। अब पाकिस्तानी सेना और आतंकी संगठनों ने जेकेएलएफ को आगे कर गुलाम कश्मीर के लोगों को भड़का कर एलओसी मार्च का प्लान बनाया है। इसके लिए पूरे गुलाम कश्मीर में पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर नारा लिखा है, 'एलओसी तोड़ दो, बिखरा कश्मीर जोड़ दो।' गुलाम कश्मीर के लोगों को आगे कर सीमा पर बड़े पैमाने पर हिंसा की रची गई साजिश को देखते हुए भारत ने सीमा पर सुरक्षा के काफी पुख्ता प्रबंध किए हैं। भारतीय सेना भी हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।