नवरात्रि के उपलक्ष्य में डॉ बीआर अंबेडकर सार्वत्रिक विश्वविद्यालय (ब्राउ) जुबली हिल्स में हर साल की तरह इस बार भी अन्नदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रवार को आयोजित अन्नदान कार्यक्रम में लगभग एक हजार लोगों ने दुर्गा माता के दर्शन किये और अन्नप्रसाद का लाभ उठाया।ब्राउ के कर्मचारी संगठन के नेता जीवीएस कुमार, प्रेम कुमार, रामाराव, प्रवीण, प्रसाद और अन्य के नेतृत्व में हर साल नवरात्रि उत्सव मनाया जाता है। उत्सव के अंतर्गत कर्मचारी संगठन के कार्यालय में हर साल मूर्ति स्थापित की जाती है।
समालकोट मंडल में मेडापाडु गांव के निकट इंदिरा फायरवर्क्स नामक एक फैक्ट्री में आग लग गई। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पिछले सोमवार हुई घटना में गंभीर रूप से झुलसने के बाद निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाए गए तीन लोगों ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। इसके बाद दलित संघ ने काकीनाडा के अंबेडकर स्टैचू सेंटर के पास धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने इस घटना के मृतकों और घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार किया जाए। मृतकों के किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए।