शहर से 22 किमी. की दूरी पर माडपुरा बरवाला के पास शनिवार रात 9 बजे हाईवे पर गायाें काे बचाने के चक्कर में एक बस व दो कारें टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार तो बस के नीचे आई और धधक उठी। यह आग बस में भी फैली और कार सवार गणेश व एक अन्य युवक जिंदा जल गए।हाइवे पर गायों को बचाने के चक्कर में निजी बस सामने से आ रही कार से टकरा गई। बस संतुलन खोकर रॉन्ग साइड में चली गई, इसी दौरान एक और ऑल्टो कार सामने से आकर बस के आगे टकरा गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि ऑल्टो का अगला हिस्सा पिचक कर बस के नीचे घुस गया। पेट्रोल की कार होने के कारण इसमें आग लगी और बस तक फैल गई। इससे ऑल्टो सवार दो लोग जिंदा जल गए। बस ने भी आग पकड़ ली।इससे पहले बस से टकराई ब्रिजा कार 50 फीट दूर जाकर रुकी। बस और ब्रिजा कार में सवार लोगों में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई।
दौसा जिले के बांदीकुई स्थित फूलेला की माली ढाणी में पूर्व सरपंच रामलाल सैनी के मृत्यु भोज में जीमने से शुक्रवार रात 72 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। रात को ही मौके पर पहुंची मेड़िकल टीम ने टेंट के नीचे ही लोगों को उपचार किया। गंभीर रूप से बीमार लोगों काे बांदीकुई अस्पताल में भर्ती करवाया गया।पुलिस ने बताया कि जीमने के बाद लोगों को उल्टी व दस्त शुरू हो गया। कुछ को पेट दर्द की शिकायत भी हुई। लोग इतनी संख्या में बीमार हो गए कि जगह कम पड़ गई। इस पर उनका जमीन पर लिटाकर उपचार किया गया। बीसीएमएचओ डॉ आरपी मीणा ने बताया कि मृत्यु भोज में सब्जी व पूरी के साथ दाल की चांदी व लड्डू बनाए गए थे। संभवत: चांदी दूषित होने से ही लोग बीमार हुए है। लड्डू व पानी का सैंपल लिया गया। है। चांदी खत्म हो चुकी थी। जांच की जा रही है।