छत्तीसगढ़ के भनपुरी में सोमवार तड़के हुए सड़क हादसे में एक फायर ब्रिगेड कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी अौर बेटे सहित छह लोग घायल हुए हैं। पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर रेफर कर दिया गया है। हादसा सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार के टकराने के चलते हुआ है। सड़क किनारे खड़े ट्रकों से वाहनों के टकराने और हादसों के आंकड़े लगातार बढ़ने के बावजूद पुलिस की ओर से काेई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की तमनार पुलिस ने सेना के जवान को गिरफ्तार किया है। जवान पर पत्थरबाजी करने का आरोप है। दरअसल यहां महाजेंको कंपनी पर्यावरण संबंधी मुद्दे पर जनसुनवाई कर रही थी। इससे नाराज ग्रामीणों ने यहां विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी दौरान जवान ने पुलिस नर पथराव किया। पुलिस के अनुसार वीडियो फुटेज और गवाहों के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया गया है।घटना 27 सितंबर की है। इसी मामले गिरफ्तार जवान का नाम राकेश भगत है। राकेश आर्मी में गनर है। वह छुट्टी पर गांव आया हुआ था। रविवार को ही उसकी छुट्टी खत्म होने वाली थी। इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राकेश के परिवार का कहना है कि पुलिस जान बूझकर उसे फंसा रही है।