भारत और अमेरिका के बाच एक व्यापार समझौता होने वाला है। दोनों देश अपने बीच जारी मतभेदों को कम करने और एक-दूसरे के यहां अधिक उत्पाद भेजने पर सहमत हो गए हैं। इसके अलावा विवादास्पद उत्पादों पर लगे आयात शुल्क को घटाया जाएगा जिसमें हार्ले डेविडसन भी शामिल है।
माना जा रहा है कि इस व्यापार समझौते की घोषणा अगले हफ्ते होगी। इस समझौते का खाका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई दूसरी मुलाकात के दौरान खींचा गया। सूत्रों का कहना है कि इसकी घोषणा वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर कर सकते हैं क्योंकि अमेरिका में चुनावी तैयारियां होनी शुरू हो चुकी हैं।
सूत्रों का कहना है कि व्यापार समझौता लगभग तय है। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार रिश्तों में तब खटास आ गई थी जब भारत सरकार से हार्ट स्टेंट और नी इंप्लांट पर आने वाले खर्च को भारत सरकार ने नियंत्रण की सूची में ले आई थी जिसके कारण यह अपने पूर्व निर्धारित दाम से कम हो गया था।