Dwarka की रामलीला में शामिल होंगे राष्ट्रपति और PM, सुरक्षा चाक-चौबंद
मुख्य खबरें
00:00
ट्रेंडिंग रेडियो
मुख्य खबरें
16.6M ने सुना
Current Affairs: Vinay Sir
1.2M ने सुना
GK - Trending Now
2.6M ने सुना
Mann ki Awaaz Motivation
665.8k ने सुना
Mahendra dogney ( MD Motivation )
1.1M ने सुना
Suvichar with Preeti Kapoor
70.1k ने सुना
Awal Creations
62.7k ने सुना
Ak india
664.8k ने सुना
Abby Viral Motivation
1.1M ने सुना
इतिहास में आज with RJ Aarti hind
26.3k ने सुना
Dwarka की रामलीला में शामिल होंगे राष्ट्रपति और PM, सुरक्षा चाक-चौबंद
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दशहरा पर्व को लेकर रामलीला कमेटियों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार लालकिला की जगह द्वारका श्रीरामलीला कमेटी के मंच पर मौजूद रहेंगे। वहीं, लालकिला स्थित माधव दास पार्क में श्री धार्मिक रामलीला में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उपस्थित रहेंगी।
वीवीआईपी गतिविधियों के चलते सोमवार को दिल्ली पुलिस ने इन स्थलों पर सुरक्षा के बंदोबस्त बढ़ा दिए हैं। लालकिला मैदान और द्वारका की रामलीला कमेटियों के साथ आसपास के इलाके का राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को जायजा लिया।
द्वारका सेक्टर-10 स्थित रामलीला के आयोजक राजेश गहलोट ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रामलीला में शामिल होंगे। करीब 24 एकड़ के मैदान में चल रही रामलीला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दर्शकों को संबोधित भी कर सकते हैं। वहीं श्रीधार्मिक रामलीला के रवि जैन ने बताया कि उनके यहां शाम पांच बजे उपराष्ट्रपति, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी दशहरा लीला में शामिल होने के लिए उपस्थित रहेंगी।
ज्यादातर रामलीलाओं के आयोजकों ने इस बार पर्यावरण का ध्यान रखते हुए पुतलों में करीब 20 से 30 फीसदी आतिशबाजी का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है। वहीं कुछ रामलीलाओं में ग्रीन पटाखे का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं कोल्ड पटाखे भी जलते नजर आएंगे।