उत्तर प्रदेश के सहरानपुर जिले के हुसैन बस्ती में में मंगलवार देर रात दो समुदायों में टीका टिप्पणी को लेकर बवाल हो गया। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। आरोप है कि दोनों पक्षों ने फायरिंग भी की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पहुंच कर पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाने में लगी हुई है। बताया गया कि मंडी कोतवाली के मूंगा गढ़ क्षेत्र में कुछ लोग घर के बाहर बैठे आपस में बातचीत कर रहे थे और खाना खा रहे थे। उसी समय वहां से दूसरे समुदाय के कुछ लोग गुजरे। आरोप है कि कुछ लोगों ने उन पर टिप्पणी कर दी और इसी बात को लेकर विवाद हो गया।
झांसी की छात्रा को पहले घर और फिर होटल में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। आरोपी को गिरफ्तार कराने की मांग के साथ इंसाफ की गुहार लगाने वाली यह छात्रा शहर के दो थानों के चक्कर काट रही है। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामला मेडिकल थानाक्षेत्र का है। पीड़िता इंटर की छात्रा है और पांच-छह महीने पहले फेसबुक पर मुंडाली के एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई। फोन पर बातचीत का सिलसिला चला। छात्रा को बहला फुसलाकर युवक ने उसे मेरठ बुलाया। विश्वास कायम करने के लिये उसकी मांग में सिंदूर तक भर दिया। शादी करने का झांसा देकर आरोपी ने उसको अपने घर में बंधक बनाकर तीन दिन तक दुष्कर्म की वारदात की।