हरियाणा के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव जोर पकड़ता जा रहा है. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार अभियान में जुट गए हैं. आज गुरुवार को कई जगहों में कई बड़े नेता चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं.महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में आज Super Thursday है क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार की चुनावी रैली में हिस्सा लेंगे.