बहुचर्चित 4300 करोड़ से ज्यादा के टेक्नोमैक घोटाले की जांच कर रही सीआईडी की एसआईटी ओडिसा तक पहुंच गई है। ओडिसा सरकार से संपर्क कर उन्होंने खनिज विभाग से कंपनी को सप्लाई किए गए कच्चे माल का पूरा ब्योरा मांगा है। मामले की जांच कर रही एसआईटी को अब तक की जांच में कई ऐसी फर्मों के बारे में पता चला है जिनसे टेक्नोमैक कच्चे माल की सप्लाई लेती थी। इन कंपनियों के सप्लाई से जुड़े दस्तावेजों को भी जांच टीम खंगाल रही है। सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान इस बात की भी पुष्टि हुई है कि कंपनी की दो इकाइयां ओडिसा में भी थीं। हालांकि, वर्तमान में दोनों ही इकाइयां बंद हैं लेकिन सीआईडी अब उनका ब्योरा और उनके निदेशकों को भी जांच में शामिल कर रही है।
धर्मशाला शिमला नेशनल हाईवे डेढ़ घंटे से यातायात के लिए बंद है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमीरपुर के बजाय सुजानपुर सड़क मार्ग से धर्मशाला के लिए रवाना हुए हैं। हमीरपुर जिले के ब्राहलड़ी में अध्यापिका की मौत मामले में परिजन सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस अफसर परिजनों को मनाने में जुटे रहे लेकिन बात नहीं बनी। इस बीच एक पुलिस अफसर ने पिस्तौल तान दी जिससे महिलाएं और भड़क गईं। गौरतलब है कि बाते दिन जिला मुख्यालय हमीरपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान एक सरकारी स्कूल की अध्यापिका की मौत हो गई थी। परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर मरीज के उपचार के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं।