कुम्हारी के पास कंडरका गांव में बुधवार शाम जमकर विवाद और मारपीट हुई। तालाब खाली करने से किसानों के धान के खेत में पानी भर गया। इसका विरोध जब एक किसान ने किया तो होटल से झारा निकालकर उसे बदमाशों ने जमकर पीटा। इस दौरान बीच बचाव करने आए माता-पिता की भी पिटाई की। इस दौरान एक युवक ने घायलों को थाने ले जाकर शिकायत की तो बदमाश ने उसके घर पर ही धावा बोल दिया। वहां इंजीनियर भाई और उसकी गर्भवती पत्नी को बेसबॉल बैट से पीटा। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध खनन के जरिए मुरुम निकालने के लिए तालाब का पानी खाली कर दिया।
नक्सलियों से लड़ते हुए जान की बाजी लगाने वाला जाबांज सिपाही 13 साल बाद अपनी जिंदगी की जंग हार गया। मुठभेड़ में घायल हुआ जवान बसंत नेताम इलाज के दौरान गुरुवार को शहीद हो गए। मुठभेड़ के दौरान शहीद बसंत नेताम के पेट में 3 गोलियां लगी थी। इसके बाद से ही उनका लगातार उपचार चल रहा था। इसके बाद धमतरी एसपी बालाजी राव सहित अन्य पुलिस अधिकारी शहीद बसंत के घर पहुंचे और वहां परिजनों से मिलकर 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की।