आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' का बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी भरा सफर जारी है. हालांकि आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम की फिल्म 'बाला' की कमाई में इस बुधवार को गिरावट देखने को मिली है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है. हालांकि आयुष्मान खुराना की फिल्म ने छह दिन के अंदर बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है, और फिल्म को लेकर अच्छे रिव्यू भी मिले हैं.