सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 का सभी को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के गानों के ऑडियो पहले रिलीज किए जा चुके हैं। अब फिल्म के गाने 'यू करके' का वीडियो रिलीज हो गया है। गाने में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा मस्ती करते नजर आ रहे हैं। गाने का ऑडियो कुछ हफ्तों पहले रिलीज कर दिया गया था।
यू करके गाना सलमान खान और पायल देव ने गाया है। इसे कंपोज साजिद-वाजिद ने और लिरिक्स दानिश सबरी ने लिखे हैं। गाने की कोरयोग्राफर वैभवी मरचेंट हैं।