भारत (India) में पछले कुछ महीनों से डिजिटल बैंकिग के नाम बैंक अकाउंट से रुपए लूटने के मामल लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 'निश्चिंत रहिये'' आपकी पूरी सहायता की जाएगी...असुविधा के लिए खेद है...आपने अक्सर ऐसे शब्द कस्टमर केयर से फ़ोन पर बातचीत के दौरान जरूर सुने होंगे. लेकिन कस्टमर केयर के रूप में कुछ लुटेरे आपके बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं. पिछले कुछ महीनों से धोखेबाजों ने लूट का एक नया तरीका निकाला है. लुटेरे कस्टमर को कॉल करके पहले गुमराह करते हैं और फिर बड़ी सफाई से उसी कस्टमर से उसका बैंक अकाउंट खाली करवा लेते हैं.
आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) के रहने वाले रंजन कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. रंजन पिछले लंबे समय से PAYTM यूज़ कर रहे हैं लेकिन वो एक दिन फेक कॉल का शिकार हो गए. उन्हें KYC के लिए कुछ फर्जी लिंक्स भेज कर लुटेरों ने 28000 रुपए लूट लिए. रंजन से क्विक सपोर्ट ऐप का लिंक डाउनलोड कराया गया था. रंजन ने Zee News को बताया कि उन्हें अपने रुपए लूटे जाने से निराश हैं. इसके खिलाफ पुलिस, PAYTM या सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के रहने वाले नितिन त्यागी के साथ हुआ. 1 अक्टूबर को उनको भी KYC अपडेट के नाम पर फोन आता है और बस चंद मिनटों में वो भी लुटेरे की बातों में आ गए और उसके भेजे फर्जी लिंक्स पर क्लिक करके अपनी डिटेल शेयर करते ही नितिन के अकाउंट से पहले 100 रुपये निकले और फिर 2100 रुपए तक निकल गए. नितिन त्यागी ने इस धोकेबाजी के लिए PAYTM में शिकायत भी की लेकिन उनकों केवल ये जवाब मिला कि PAYTM के यहाँ से ऐसा कोई भी कॉल उन्हें नहीं किया गया.