निर्भया के दोषियों को जल्द हो फांसी; बोला देश का सबसे बड़ा जल्लाद
मुख्य खबरें
00:00
ट्रेंडिंग रेडियो
मुख्य खबरें
16.8M ने सुना
Current Affairs: Vinay Sir
1.2M ने सुना
GK - Trending Now
2.7M ने सुना
Mann ki Awaaz Motivation
683.1k ने सुना
Mahendra dogney ( MD Motivation )
1.1M ने सुना
Suvichar with Preeti Kapoor
78.7k ने सुना
Awal Creations
63.2k ने सुना
Ak india
687.3k ने सुना
Abby Viral Motivation
1.1M ने सुना
इतिहास में आज with RJ Aarti hind
28.8k ने सुना
निर्भया के दोषियों को जल्द हो फांसी; बोला देश का सबसे बड़ा जल्लाद
निर्भया और हैदराबाद की डॉक्टर प्रियंका जैसे रूह कंपा देने वाले कांड घर बैठे नहीं रुक सकते हैं. इसके लिए बहुत जरूरी है कि जितनी जल्दी हो सके निर्भया के मुजरिमों को फांसी पर लटका दो. हैदराबाद की वेटनरी डॉक्टर के हत्यारों को जल्दी से मुजरिम करार दिलवा दीजिए. हिंदुस्तान में निर्भया और प्रियंका कांड खुद-ब-खुद ही बंद हो जाएंगे. जब तक ऐसे जालिमों को मौत के घाट नहीं उतरा जाएगा तब तक बाकी बचे हुए ऐसे क्रूर इंसानों में भला भय कैसे पैदा होगा?”
यह किसी मुंबईया फिल्म का डायलॉग नहीं, बल्कि देश के सबसे बड़े जल्लाद पवन की मुंहजुबानी है. फिलहाल मेरठ में मौजूद पुश्तैनी जल्लाद पवन ने मंगलवार देर रात फोन पर बातचीत करते हुए अपने दिल में उठ रहे तमाम गुबार को बेझिझक निकाला.
पवन ने कहा. अगर निर्भया के हत्यारों को सरकार लटका चुकी होती तो शायद, हैदराबाद की मासूम बेकसूर डॉ. प्रियंका बेमौत मरने से बच गई होती. निर्भया के हत्यारों को आखिर तिहाड़ जेल में पालकर रखा ही क्यों जा रहा है? निर्भया कांड के मुजरिम हों या फिर प्रियंका के हत्यारे. इनका इलाज जब तक आनन-फानन में नहीं होगा, तब तक यह मुसीबतें समाज में बरकरार रहेंगीं.”
पवन ने में आगे कहा कि मैं तो एकदम तैयार बैठा हूं. निर्भया के मुजरिमों के डेथ-वारंट मिले और मैं तिहाड़ जेल पहुचूं.
बात दें कि पवन ने पहली फांसी दादा कालू राम जल्लाद के साथ पटियाला सेंट्रल जेल में दो भाईयों को दी थी. दादा के साथ अब तक जिंदगी में पांच खूंखार मुजरिमों को फांसी पर टांगने वाले पवन के मुताबिक, ऐसे मुजरिमों को पालकर रखना यानी नये मुजरिमों को जन्म लेने के लिए खुला मौका देना होता है.