आपको याद होगा कि हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बांग्लादेश के विडियो को उत्तर प्रदेश का बताते हुए ट्वीट किया था, जिसके बाद यूपी पुलिस ने उस वीडियो की पोल खोल दी और इमरान खान को वीडियो डिलीट करना पड़ा। अब इस मामले में AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इमरान खान पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि इमरान खान को भारत के मुसलमानों की फिक्र नहीं, बल्कि अपना देश संभालना चाहिए और सिखों के गुरुद्वारे पर हो रहे हमले को रोकना चाहिए।
तेलंगाना के संगारेड्डी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ‘हमें भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है और आगे भी रहेगा।’ उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आप हिंदुस्तान की फिक्र करना छोड़ दो, हमारे लिए अल्लाह ही काफी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बांग्लादेश के विडियो डालकर कहा कि ये हिंदुस्तान का विडियो है। मिस्टर इमरान खान आप अपने देश की चिंता करें, हमारी नहीं। हमने जिन्ना के गलत सिद्धांत को खारिज कर दिया था।”