Sports Top Updates | 18 Feb ’20 | Everyday 6 pm
-BCCI ने किया IPL 2020 का पूरा शेड्यूल जारी, 29 मार्च को आगाज, 24 मई को फाइनल
-तेंदुलकर ने जीता लॉरेस 20 स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड, कोहली से लेकर फैंस ने दी बधाई
-मार्च में नई दिल्ली में होने वाले शूटिंग विश्व कप से चीन ने वापस लिया नाम, पाकिस्तानी खिलाड़ी भी नहीं लेंगे भाग
-फुटबॉल में मेसी और हैमिल्टन बने लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर, 20 वर्ष के इतिहास में यह पहला मौका, जब दो दिग्गज खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से दिया गया यह अवॉर्ड
-जूनियर पुरुष अंडर 21 हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत, वहीं महिला जूनियर हॉकी विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में होगा, बता दे कि यह पहला मौका होगा जब जूनियर महिला हॉकी विश्व कप अफ्रीकी धरती पर होगा और इसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी
-बैडमिंटन में साइना-श्रीकांत की निगाह ओलंपिक क्वालिफिकेशन पर, मंगलवार से शुरू हो रहे Barcelona Spain Masters से करेंगे दमदार शुरुवात
-ब्राजील पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाड़ी प्रमोद भगत ने जीते दो गोल्ड मेडल, 10 पदकों के साथ भारतीय अभियान खत्म
-उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित 2020 एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत ने जीते कुल 11 पदक, जिसमे पांच रजत और छह कांस्य पदक है
-टेनिस- पिंडली की चोट से उबरीं सानिया मिर्जा, दुबई ओपन से करेंगी कोर्ट में वापसी
-कबड्डी- खेल मंत्री रिजिजू ने दिए जांच के आदेश, बिना सरकारी अनुमति के कैसे पहुंची थी भारतीय टीम, बता दे कि फाइनल में हार के बाद टीम रविवार को लाहौर से लौट आई है
-शतरंज- दो महीने के भीतर वर्ल्ड रैपिड चैंपियन हम्पी ने जीता दूसरा खिताब, कैर्न्स कप जीतकर दूसरे नंबर की खिलाड़ी बनीं
-अमित दहिया पर लगा चार साल का प्रतिबंध, डोप नमूने के लिए 'प्रॉक्सी' भेजने का है आरोप
-कोरोना वायरस के चलते रद्द हुआ टोक्यो मैराथन, शामिल होने वाले थे 38 हजार धावक