पाकिस्तान में सोमवार को जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस के 15 और मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में इस महामारी से संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 120 हो गई है. वहीं, भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
खबरों के मुताबिक प्रांत में 50 अन्य लोगों में कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह सभी जियारती थे और पाकिस्तान-ईरान सीमा से सुकुर ताफ्तान गए थे. कुल सामने आए मामलों में से 25 कराची, जबकि एक मामला हैदराबाद से सामने आया है. सिर्फ रविवार को ही सिंघ में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर दोगुनी 35 हो गई थी, जो कि एक दिन पहले 17 थी.
इस बीच सिंध के एजुकेशन मिनिस्टर सईद गनी ने कहा कि नया शैक्षणिक वर्ष 1 जून से प्रारंभ होगा.